सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बुधवार 30 अक्टूबर को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण कर वहां विधिक साक्षरता और जागरूकता की ज्योति जलायी। साथ ही जनपद में 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी साथ ही लोक अदालत में निस्तारित वादों के फायदे बताए। नैतिक व्यापार अधिनियम, घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर उत्पीड़न, भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण के वैधानिक दंड से अवगत कराते हुए अपने अधिकारों की रक्षा, संरक्षा आदि के गुर सिखाए। इसके पूर्व अपर जनपद न्यायाधीश ने औचक निरीक्षण में पत्रावलियों, साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को जांचा और संतोषजनक पाया।
वन स्टाप सेंटर प्रभारी व स्टाफ को निर्देशित किया कि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा महिला हितों की संरक्षा और देय सुविधाएं की जानकारी कार्य क्षेत्र में शिविर के माध्यम से महिलाओं को बताया जाए, साथ ही गतिविधियों से ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र को अवगत कराया जाये।
यह जानकारी शैलेंद्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने दी है।

Author: Pramod Gupta
Hello