दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) धनतेरस के अवसर पर आज कस्बे के विभिन्न प्रकार के दुकानों पर दोपहर बाद खरीददारी होनी शुरू हो गई। लोग बर्तनों और सोना चांदी के आलावा श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्ति ,फर्नीचर इलेक्ट्रिक सामान की भी खरीदारी किए।ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने आकर्षक ऑफर निकाले हैं। देर शाम बाजारों में रौनक बढ़ने लगी थी।लोगो धनतेरस पर झाड़ू की भी खूब खरीदारी की।बाजार में भीड़ भाड़ की स्थिति देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल,प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह कस्बा प्रभारी एम पी सिंह महिला थाना प्रभारी संतु सरोज सहित कई उपनिरीक्षक हेड, कांस्टेबल और आरक्षी दुकानों और लोगों की सुरक्षा में चक्रमण करते रहे।आमलोगों की राहत के लिए बड़े वाहनों के आवागमन को प्रशासन ने रोके रखा।
