October 15, 2025 3:34 am

गणतंत्र दिवस समारोह को जनपद में भव्य तरीके से मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों की रूप-रेखा की गयी निर्धारित

सोनभद्र- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 को जनपद में भव्य तरीके से मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों की रूप-रेखा निर्धारित की गयी है, उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2024 को प्रातः 08.15 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सामने नेहरू पार्क शहीद स्मारक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जायेगा, जिसके संयोजक अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज होंगें, प्रातः 08.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण,राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण समस्त कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जायेगा, प्रातः 09.15 बजे क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन विशिष्ट स्टेडियम तियरा में किया जायेगा, क्रास कन्ट्री रेस को उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा, जिसके संयोजक युवा कल्याण अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी होंगें, प्रातः 09.30 बजे पुलिस लाईन मे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, प्रातः 10.00 बजे समस्त शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया जायेगा, प्रातः 10.30 बजे शिक्षण संस्थाओं में खेल-कूद, साईकिल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, मध्यान्ह 12.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया जायेगा

इस कार्यक्रम के संयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होंगें, अपरान्ह 01.00 बजे ग्राम परासी दूबे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 महादेव चैबे के स्मारक पर माल्यार्पण किया जायेगा, उक्त कार्यक्रम के संयोजक उप जिलाधिकरी सदर, जिला उद्यान अधिकारी, खान अधिकारी, चन्द्र कान्त शर्मा एडवोकेट होंगें, इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों, मलीन बस्तियों में साफ-सफाई भी कराया जायेगा, स्वर्ण जयन्ती चैक चैराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों से जुड़े स्थानों पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा करायी जायेगी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!