बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिरसोती में सोमवार शाम बाइक सिखाने के दौरान एक युवती सहित दो लोग हादसे में गभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आयी।घटना के बाद आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नीरज और सेजल निवासी सिरसोती को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि स्कूटी सीखने के दौरान अनियंत्रित होकर दिवाल से टकराने के बाद दोनों नाले में जा गिरे जिससे गंभीर चोट आ गई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।खबर लिखे जाने तक दोनों का इलाज बैढन के एक चिकित्सालय में जारी है स्थित सामान्य बताई जा रही है।
