सोनभद्र /चतरा क्षेत्र अंन्तर्गत पडरी कलां में हनुमान मन्दिर प्रांगण मे रविवार शाम को छठ पूजा व भव्य देवी जागरण कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु एक बैठक ग्राम प्रधान विजय चौधरी के मौजूदगी मे रखी गई जिसमें जिसमे पिछले वर्ष की कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया रमाकांत चन्द्रवंशी ने अध्यक्ष पद हेतू दिलिप सिंह का नाम लिया जिसे पुरी कमेटी व गांव के लोगो ने अपना समर्थन दिया पडरी कलां मे छठ पूजा व रात्री मे जागरण बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिसका श्रय छठ पूजा जागरण कार्यक्रम समिति को जाता है पडरी कलां की छठ पूजा देख अगल बगल के गाँव के लोग प्रेरणा लेते है छठ महा पर्ब पर पडरी कलां सहित आस पास के भी गांव से व्रती महिलाये छठ पूजा करने छठ घाट पडरी कलां मे आती है छट पूजा मे देवी जागरण घाट की साफ सफाई लाइट डेकोरेशन आकर्षंण का केंद्र रहता है गांव के लोगो ने समिति के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया जो एक जुट होकर इतने बड़े आयोजन को समन्न कराने के लिए दिन रात एक कर देते है कमेटी के अध्यक्ष दिलिप सिंह ने कहा की गाँव के लोगो ने छठ पूजा समिति को जो ये सम्मान दिया है इसके लिए कमेटी आप सभी ग्रामवासीयों का सदैव आभारी रहेगी इस वर्ष भी छठ पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारी ग्राम वासियो के सहयोग से छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए कातिब्ध है इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी दिलिप सिंह (अध्यक्ष),सुजीत गुप्ता (उपाध्यक्ष) रमाकांत चंन्द्रवंशी (कोषाध्यक्ष,)सम्मानित सदस्य मेराज,दिपू चंन्द्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, मनोज यादव, आशीष पांडेय, रवि शंकर सिंह, सूरज लाल प्रजापति, सुधीर पटेल,प्रदिप चंन्द्रवंशी, श्री राम पासवान, बलवंत शर्मा, संदीप तिवारी, सुनील बिंद, राधा कृष्ण यादव, रामबली प्रजापति, पंचदेव यादव, बबुदंर यादव, सुरेश मोर्य, आलोक तिवारी, निखिल मिश्रा दीपक यादव, विकास विश्वकर्मा, मानसिंह पटेल, शंभू पटेल, मंगेश चंद्रवंशी, दीपक पटेल, पंकज चंद्रवंशी, सहित ग्राम वासी मौजूद रहे
