दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने दुद्धी ब्लॉक में दो सचिवों की तैनाती कर दी हैं। दोनों सचिवों को गाँव भी एलाट कर दिया गया हैं। खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने बताया कि दुद्धी ब्लॉक में दो सचिवों की तैनाती की गई हैं। जिसमें सुधीर कुमार को दुमहान, कादल और रजखड़ ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि आशा यादव को बैरखड़, हरपुरा, बरखोहरा, धोरपा, पकरी तथा गोईठा ग्राम पंचायत में कार्य क्षेत्र एलाट किया गया हैं। उन्होंने बताया कि दुद्धी ब्लॉक में सचिवों की तैनाती होने से गाँव में विकास कार्य तेजी से होंगे। पूर्व में कई ऐसे सचिव थे जिनके जिम्मे 8 से 10 तक गाँव की जिम्मेदारी थी, जिसके कारण सचिव प्रत्येक गाँव को सप्ताह में एक दिन भी समय नही दे पा रहे थे। अब दुद्धी ब्लॉक में 58 ग्राम पंचायतों के लिए 10 सचिव हो गए हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello