दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) आदर्श नगर पंचायत दुद्धी को पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित धनराशि को बढ़ाए जाने ,दुद्धी नगर पंचायत के विस्तारीकरण कराए जाने और दुद्धी की जीर्ण शीर्ण विद्युत लाइनों को हटाकर 132 केवीए पावर स्टेशन अथवा 33 केवीए की नवीन मिनी टॉवर लाईन बनाए जाने के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा बीते कुछ माह पूर्व भेजे गए पत्र का नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही हेतु क्रमशः प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग और प्रबंध निदेशक पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी को भेजा गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही नगर पंचायत का विस्तारीकरण होगा साथ ही धनराशि भी बढ़ेगी और विद्युत व्यवस्था भी सुधरेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 304