सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन मे गुरुवार 24 अक्टूबर को “मिशन शक्ति अभियान“ के पॉचवें चरण के संचालन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाालम्बन विषय पर श्री एकेडमी, उत्तर मोहाल राबर्ट्सगंज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जय प्रकाश तथा एवं आकाश कुमार असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल,
सोनभद्र द्वारा किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जी0एन0गोस्वामी एवं शिक्षिकाएं प्रियंका पाण्डेय, नीलम त्रिपाठी, तारकेश्वर पाण्डेय, नीलम सिंह, जितेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार तथा 70 छात्राएं उपस्थित रहें।
साथ ही साथ आज राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कालेज, राबर्ट्सगंज में भी “मिशन शक्ति अभियान“ के पॉचवें चरण के संचालन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाालम्बन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सत्यारमण त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य चन्दा यादव एवं विद्यालय की 217 छात्राएं उपस्थित रहें।
शिविर में उपस्थित विद्यालय की बालिकाओं को दहेज प्रतिषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005, लैंगिक अपराधों से संरक्षण, कार्यस्थल पर यौन
शोषण संबंधी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, गिरफ्तारी से पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकार संबंधी प्रावधान व कानून, पूर्वगर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 अधिनियम की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के अधिकार के बारे में उन्हे जागरूक किया गया। तथा महिला हेल्पलाइन नं0 1090 एवं नालसा पोर्टल 15100 हेल्पलाइन नं0 एवं विभिन्न साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया गया।
यह जानकारी शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गयी।

Author: Pramod Gupta
Hello