August 31, 2025 8:38 am

जाती जनगणना सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने धरना प्रदर्शन उपरांत सौपा ज्ञापन।

सोनभद्र- सोमवार को जन अधिकार पार्टी के सैकङो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सोनभद्र जिला मुख्यालय ( कलेक्ट्रेट ) पहुंच कर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहां की जन अधिकार पार्टी का प्रमुख एजेंडा रहा है जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी इसके लिए जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं सांसद बाबू सिंह कुशवाहा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा का कथन है कि पूरे देश में सबकी जातिवार- सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार के साथ जीवन यापन की स्थिति का सर्वेक्षण करना बहुत ही आवश्यक है ताकि देश के सामाजिक रूप से पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण की योजनाओं को तैयार कर क्रियान्वित किया जा सके जिसके लिए जातिवार जनगणना प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।

जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने देश मे दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त कर सबकी शिक्षा एक समान , गरीब हो या हो धनवान पूर्व की तरह एक मौजा में चाहे भले ही कई खाते हो परन्तु एक मौजा की एक ही खतौनी उपलब्ध कराया जाय, मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की बकाया मजदूरी यथा सीघ्र भुगतान कराया जाय।

वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारण्टी दिलाते हुए किसानों की ऊपज धान का शतप्रतिशत खरीद छत्तीसगढ़ राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी 3100 सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाय,किसानों के धान खरीद के लिए सभी क्रय केंद्रों पर पैसों व बोरे की समुचित व्यवस्था किया जाय और उत्तर प्रदेश के स्वच्छता ग्राहियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को किए गए घोषणा के अनुसार स्वच्छता ग्राहियों की अस्थाई नियुक्ति करते हुए वेतनमान निश्चित किया जाय।
मालती देवी जिला पंचायत सदस्य हिन्दुआरी ने कहा कि सोनभद्र में गढ्ढे में तब्दील हो चुके तेलगुङवा- कोन मार्ग बनवाए जाने, सोनभद्र के अंतर्गत आने वाले अत्यंत जर्जर गड्ढायुक्त टूटी- फूटी सड़कों को बनवाए जाने, जनपद सोनभद्र में स्थापित सोंनलिफ्ट को धंधरौल बाद से जोड़कर पानी को बाद में इकट्ठा कर किसानों के फसल की सिंचाई के लिए समयानुसार बाँध से पानी छोड़े जाने, जनपद में स्थापित परियोजनाओं ( एनसीएल, एनटीपीसी, हिंडाल्को व लैंको ) में जनपद के विस्थापित, प्रभावित, युवा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने,वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग से बलुई, मीतापुर, करगरा को जाने वाली सङक के सामने मारकुंडी में क्रासिंग बनवाए जाने की मांग किया।
धरना- प्रदर्शन एवं जुलुष में विजयमल मौर्य, मंगल प्रसाद मौर्य, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, रामाशीष मौर्य, तेजबली चन्द्रवंशी, निरंजन मौर्य, बंशीलाल मौर्य, नन्दलाल मौर्य, जगरनाथ सिंह,सुनीता देवी, डा0 रामराज बिंद, डा0 जय सिंह, चन्द्रमा सिंह, डा0 गिरिजा प्रसाद, सुभाष मौर्य, दिलीप मौर्य, सत्यनारायण, रियाशत अली, बृजेश मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब मौर्य, सिमित्री देवी, मीरा देवी, प्रदीप मौर्य, मुलायम मौर्य, बिहारी सिंह, शिवबहादुर, जय प्रकाश मौर्य, सम्भूशरण भारती , शिवनारायण मौर्य, सहित जन अधिकार पार्टी के सैकङो पदाधिकारी एवं कार्ययकर्ताओ ने भाग लिया
संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!