August 31, 2025 11:45 am

सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए शास्त्रीय संगीत का हुआ भव्य आयोजन।

– श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 75वें ढह स्थापना दिवस समारोह का।

डाला/ सोनभद्र (मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी) वाराणसी शक्ति नगर मुख्य राजमार्ग पर डाला की ऊंची पहाड़ी पर स्तिथ श्रीअचलेश्वर महादेव मन्दिर के 75वे स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए धर्म व शास्त्रीय संगीत में अभिरुचि रखने वाले भारी संख्या में देर रात तक संगीत काआनन्द लेते रहे और कलाकारों का उत्साह आवर्धन कर उनका मनोबल बढ़ाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन पं० महंत पंडित मुरली तिवारी, आचार्य डॉक्टर ब्रजेश दीक्षित, डाला नगर पंचायत की फुलवंन्ती देवी, समाजसेवी अमित चौबे व जे एन तिवारी ने संयुक्त रुप से किया। संगीत समारोह में देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने समृद्ध सांगितिक कला का अपनी अपनी प्रस्तूति का प्रदर्शन किया। वाराणसी की विदूषी डॉ. कमलाशंकर ने स्वरचित अपने वाद्य यंत्र ”शंकर गिटार’! पर राग विहाग में आलाप जोड़ झाला से राग की अवतारणा की तत्पश्चात राग मिश्र खमाज में बेहद सुंदर वादन किया आपके साथ तबले पर संगत दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध तबलावादक पंडित विनोद लेले ने किया बेहद सधी संगत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की दूसरी प्रस्तुति बनारस की कथक नृत्यगना संस्कृति शर्मा ने शिवतांडव स्तोत्र से प्रारम्भ किया तत्पश्चात बनारस अंग की ठुमरी पर सुंदर भाव नृत्य प्रस्तुत किया संस्कृति बनारस के सुप्रसिद्ध युवा नर्तक विशाल कृष्ण की शिष्या है अपनी छोटी उम्र में ही आप में नृत्य के अभिनय की कुशलता देखने को मिली.समारोह की अंतिम प्रस्तुति कर्नाटक के धारवड़ से पधारे विश्व प्रसिद्ध ख्याल गायक पंडीत कुमार मर्डुर की थी आप ने अपने गायन की शुरुआत राग जोग कौस में बड़ा ख्याल से किया बंदिश थी देवन देव महादेव शम्भू महादेव गाया मधुर आवाज़ के धनी एवं रगों की शुद्ध और सौन्दर्यपूर्ण प्रस्तुति स्पस्ट तान पैटर्न एवं लय पर पकड़ आपके गायन में बखूबी दिखी। धारवाड़ की समृद्ध परम्परा और अपने पिता व गुरू पंडित सोमनाथ मर्डुर की परम्परा का स्पष्ट छाप राग हंसध्वनि में दिखी जब आपने जय माते विलमत तज दे गाया व गुणीयन में गाए बजाये बंदिश गाई. श्रोताओं के फरमाइस पर एक कबीर भजन व राग भैरवी में मीरा के पद सावरा म्हारी प्रीत निभा जा जी से अपने गायन का समापन किया। श्रीअचलेश्वर महादेव मन्दिर फाउंडेशन के सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने मंच संचालन किया। संगीत समारोह में उपस्थित कलाकारों को पुस्तक दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में इस दौरान मानस परिवार समिति के अध्यक्ष नीरज पाठक, उपाध्यक्ष राजवंश चौबे, सुरेश सिंह,जगदीश तिवारी,जे एन तिवारी, लखन राम जंगली, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी, विमल सिंह, अनीता, सुनीता, सरिता , जया तिवारी, शुभम त्रिपाठी , आशीष,यज्ञाचार्य राजेश कुमार मिश्र, समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से नवाह्न पारायण यज्ञ एवं मानस प्रवचन की शुरुआत को लेकर रविवार प्रातः 8 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक उत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ भाग लिया, जिससे सम्पूर्ण नगर में भक्ति का वातावरण व्याप्त हो गया। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर संस्थापक महंत मुरली तिवारी व ग्यारह ब्राह्मणों के गगन भेदी मंत्रोच्चार के उपरांत पूजन करके कीया गया। श्रद्धालु महिलाएं अपने-अपने सिर पर कलश धारण कर मंदिर के प्रांगण में पहुँचीं, जहाँ उन्होंने कलश स्थापित किए और महादेव की आराधना की। इस अवसर पर मानस परिवार समिति के अध्यक्ष नीरज पाठक, उपाध्यक्ष राजवंश चौबे, सुरेश सिंह, जगदीश तिवारी, संतोष बबलू, ओम प्रकाश तिवारी, संतोष त्रिपाठी और अवध नाथ मिश्र समेत अनेक धार्मिक नेताओं ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!