विंढमगंज/ सोनभद्र संतोष मिश्रा बिढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार में बीती सोमवार की अर्धरात्रि पनिका तिराहे पर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना देने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में 31 मवेशियों को ले जा रहे पशु तस्कर को घेराबंदी करके पकडने का प्रयास किया जिसमें एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर करीब पांच पशु तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तथा मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों में सुपुर्द किया गया ग्रामीणों की माने तो जंगल पहाड़ व झारखंड से सटे थाना क्षेत्र होने के कारण जंगली रास्तों से सैकड़ो की तादात में मवेशियों का खेप रात्रि के अंधेरे में इलाके केकुडवा, हरनाकछार, सलैयाडीह, धरतीडोलवा, बुटबेढवाा के कुछ ग्रामीणों से पुलिस को सुचना मिली की मोटी रकम लेकर जंगली रास्तों से पुरी निगरानी में झारखंड बार्डर में प्रवेश कराया जाता है.इसी क्रम में बीती रात्रि हरनाकछार ग्राम पंचायत में स्थित सुखड़ा बंधी के पश्चिम के जंगली रास्तों से मवेशियों का एक जत्था गांव के पगडंडी रास्ते से होकर गुजर रहा था कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में मवेशियों को पनीका-गोंड बस्ती तिराहे के पास से गिरफ्तार कराया जिससे पशु तस्करों में अफरा तफरी मच गई । थाना प्रभारी बिढंमगंज ने बताया कि 31 पशु बरामद किया गया है एक पशू तस्कर मौके से गिरफ्तार हुआ है शेष पांच पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए
