September 1, 2025 3:50 am

समाजवादी पार्टी युवजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। सोमवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा की मासिक बैठक समजवादी पार्टी ऑफिस पर हुई जिसमे मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी रमन शाही उपस्थित रहे व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव व जिलामहासचिव सईद क़ुरैशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को व प्रदेश प्रभारी रमन शाही को माला पहना कर स्वागत किया गया वही विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाला समय मे समाजवादी पार्टी मजबूती से सरकार बनाने जा रही है जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट गए है बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बबलू धांगर के नेतृत्व में जिलाधिकारि सोनभद्र को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया जिसमे बबलू धांगर ने कहा कि

1- जनपद में अवैध खनन को धडल्ले से किया जा रहा है
जिससे राजस्व की भारी छति हो रही है
2- ओवरलोड वाहनों की वजह से जनपद की बनी हुई सड़के खराब हो रही है
3- वही दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर जनता से बेतहाशा घन उगाही किया जा रहा है
4- नक्सल छेत्रो में मोबाइल टावर न होने की वजह से तमाम सरकारी कार्य बाधित है
5- जनपद में सत्ता प्राप्त नेताओ की मालवाहन आये दिन बिना परमिट के धड़ल्ले से चल रही है
6- हर घर जल योजना में लापरवाही के तहत कई गांवों में अभी तक जल नही पहुच पाया है
आदि कई मांगो पर ज्ञापन दिया गया
वही इस मौके पर अमृतलाल यादव प्रमुख महासचिव ,कृष्ण शर्मा महासचिव अजय कुमार जिला उपाध्यक्ष.अशोक जयसवाल ,बबलू गुप्ता, कमलेश यादव, मोती यादव, राजेश यादव आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!