April 6, 2025 1:51 pm

गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सोनभद्र (समर सैम) जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में गरीब नवाज़ फाउंडेशन के वालंटियर्स ने रक्तदान किया। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन यानी जीएनआरएफ द्वारा ब्लड बैंक नियर पोस्ट ऑफिस रॉबर्ट्सगंज में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। जिसमें तमाम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य “रक्त दान करें, जीवन बचाएं” था और यह उद्देश्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया। इस “रक्तदान शिविर” में काफी लोगों ने मानवता की सेवा में रक्तदान किया। और लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने साबित कर दिया कि हमारा समाज जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। पूरे आयोजन को सफल बनाने में जीएनआरएफ टीम और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का कड़ाई से पालन किया गया। ताकि रक्तदाताओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। विदित रहे कि गरीब नवाज़ फाउंडेशन सोशल ऐक्टिविटी में लगातार सराहनीय कामों को बाखूबी अंजाम दे रहा है। गरीब नवाज़ फाउंडेशन के वालंटियर गरीबों और ज़रूरतमंदों की यथासम्भव मदद करने के लिए समाज में काफी लोकप्रिय हैं। गरीब नवाज़ फाउंडेशन के वालंटियर अनवार खान उर्फ राजू भाई नगर में जूते का शाप संचालित करते हैं। अपने बिजिनेस के साथ साथ वह शॉप से गरीबों और ज़रुरत मन्दों की निरन्तर मदद करते रहते हैं। राजू भाई की दिनचर्या में शुमार है गाय को प्रतिदिन रोटी और बेकरी मेड ब्रेड खिलाना। साथ ही परिंदों को वह रोज़ दाना खिलाना नहीं भूलते। उनके इस नेक कामों की चर्चा हर आम ओ ख़ास की ज़ुबान पर रहती है। गरीब बेटियों की शादी में मदद जैसे नेक कामों में भी वह आगे आगे रहते हैं। खैर रक्तदान महादान है इसके लिए ग़रीब नवाज़ तंज़ीम लगातार काम कर रही है। रक्तदाता शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस नेक काम के लिए रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई भी किया गया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि हमारा समाज “रक्तदान” जैसे अच्छे कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहता है और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आता है। साथ ही ग़रीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन यानी जीएनआरएफ उन सभी दानदाताओं और स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता है जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। जीएनआरएफ ने बताया कि भविष्य में भी वह इस तरह के चैरिटी कार्य को आयोजित करता रहेगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके।
इस शुभ मौक़े पर दावते इस्लामी इंडिया मिर्जापुर मंडल के निगरान हाफिज नसीम अत्तारी, सोनभद्र जिला निगरान मौलना अल्ताब आलम अत्तारी, जीएनआरएफ के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, अनवार खान, अज़हर ख़ान, हाजी फरीद खान व अन्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान नसीम ख़ान, शाहिद जमाल , सोनू भाई , आमिर भाई, अफजाल खान , अयान भाई , गुलफाम अत्तारी , सिराज अहमद , शाहिद भाई , राजा भाई और अन्य ने रक्त दान किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!