दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)तहसील क्षेत्र के नगवा और खोखा ग्राम के बालू साइटों से बालू उठान शुरू हो गई लेकिन कोरगी बालू साइट शुरू होने से पूर्व ही सुर्खियों में है।मंगलवार को वन विभाग की टीम ने जेसीबी से नेशनल हाइवे से बालू साइट जाने के मुहाने को खुदवा दिया। उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सर्वेश सिंह ने बताया कि वन भूमि से परिवहन करने की स्वीकृति अभी फर्म को नही मिली है फर्म द्वारा मनमाने तरीके से वन मार्ग पर सड़क निर्माण कर रही थी।विभाग द्वारा पहली बार 29 सितंबर को मार्ग को कटवाया गया पुनः मंगलवार को दो स्थानों पर कटिंग कराई गई है और विभागीय केस काटा गया है।मंगलवार को पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दे करे बिना एनओसी के कार्य करने का आरोप लगाया।उधर साइट संचालकों द्वारा बेखौफ नदी में पोकलेन से बालू निकासी के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहे है जिसमे जंगलों के हरे पेड़ों की कटान कर झाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है जिसने कीमती लकड़ियों के कटान होने की चर्चाएं है।
