August 31, 2025 8:47 am

बच्चो को योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए शिक्षा की ओर जोडा जाये- रोमी पाठक

अरविंद गुप्ता (रामगढ़)

सोनभद्र- आज विकास भवन मे बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु आयोजित कार्यशाला मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी के आदेश के क्रम में संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों के मुख्य सेविकाओ को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए स्पान्सरशीप योजना के पात्रता हेतु शर्तो के बारे मे बताया गया
ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल योन शोषण रोकथाम हेतु विस्तृत बिन्दुवार बताया गया साथ ही यहीभी बताया गया कि दिनांक 23 व 24 जनवरी 2024 को जनपद के सभी ब्लाक मे मुख्यमन्त्री कन्या सुमंगला योजना एवं स्पान्सरशीप योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से मेगाईवेन्ट कैम्प का आयोजित किया गया है जिसमे तत्काल मौकेपर पर ही आवेदन कराया जायेगा।
मौकेपर पर संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, साधना मिश्रा HEW, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से अनिल यादव, बजरंग सिंह, मुख्य सेविका रश्मि जायसवाल, मिना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!