सोनभद्र (समर सैम) जनपद के पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम के पूरी तरह ऐक्टिव है। जिसका नतीजा है कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की धर पकड़ जनपद की पुलिस और आबकारी विभाग सोनभद्र के द्वारा सरअंजाम दिया गया। पिपरी एवं रेणुकूट में पुलिस बल द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान संचालित किया गया।
क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में मय पुलिस बल के चौकी रेनुकूट अन्तर्गत शिवा पार्क मोहल्ला, हाई टेक रेलवे लाइन के किनारे एक दर्जन घरों में दी गयी दबिश
पुलिस द्वारा लगभग तीन कुन्तल लहन नष्ट करते हुए शराब बनाने की भठ्ठी को तोड़ते हुए उपकरण किया बरामद
चिन्हित घरों के लोगों को पकड़ कर विधिक कार्यवाही की जायेगी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन मे मादक पदार्थ एवं अवैध कच्ची शराब के बरामदगी व रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेनुकूट मय पुलिस बल के साथ चौकी रेनुकूट अन्तर्गत शिवापार्क मोहल्ला, हाईटेक रेलवे लाइन के किनारे बने एक दर्जन घरों में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान घरों मे बना रहे शराब बनाने की भठ्ठी तोडते हुए शराब बनाने वाले उपकरण बरामद कर लगभग 3 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब बनाने वाले मौके से सभी लोग अपने अपने घरों से भाग गये। पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों व उनके घरों को चिन्हित कर लिया गया। उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello