विनोद गुप्ता (बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र) सरकार के मंशानुसार बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज और सम्पूर्ण ब्याज में माफी योजना के तहत बिल जमा करने की अंतिम समय सीमा समाप्त होते ही लापरवाह बिजली बिल बकाएदारों का कनेक्शन काटने और आरसी जारी करने तथा एफआईआर कराने की तैयारी हो गयी है।इसबाबत अवर अभियंता उपखंड कार्यालय म्योरपुर महेश कुमार ने बताया कि यूपीपीसीएल के अधिकारी गाँव गाँव शिविर लगा कर बिल तथा मीटर में गड़बड़ी और सरचार्ज लंबे समय से लगे ब्याज पर सरकार के सम्पूर्ण माफी योजना के तहत बकाया जमा कराने की सुविधा पहुचाई गयी बावजूद कुछ लापरवाह उपभोक्ता अपने गाँव मे ही लगे कैम्प पर बिल जमा करने नही आए। बताया कि लाखों रुपये पुराने बिल के ऐसे बकाया पड़े है जो उपभोक्ता कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा नही किये हैं उन्हों ने खेद ब्यक्त करते हुए कहा कि कभी कभी किसी कैम्प में केवल एक उपभोक्ता पहुँचे समूचे दिन बिजली कर्मी और अधिकारी कैम्प में खाली बैठे रहे लेकिन बकायेदारों ने बिल जमा नही किया। कहा कि सरकार के बकाए बिल को राजस्व खाते में जमा करने के लिए शासन स्तर से काफी समय दिया गया अब चिन्हित बकायेदारों पर आरसी जारी के अलावा कनेक्शन काटने और एफआईआर कराने का अभियान चलाया जाएगा जिसमे लोगों को कानूनी प्रक्रिया से निपटने में समस्या उठानी पड़ेगी।

Author: Pramod Gupta
Hello