चुर्क/ सोनभद्र (समर सैम) रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय के रौप गांव के तालाब में युवक के डूबने से कोहराम मच गया। घटना 7 अक्टूबर 11 बजे दिन की है। रौप गाँव का ही 19 वर्षीय युवक गाँव के प्राथमिक स्कूल के पास स्थित तालाब में नहाने गया। अचानक गहरे तालाब में वह डूबने लगा। उसे तालाब में डूबता हुआ देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवक गहरे पानी में समा गया। सूचना पाकर मौके पर चुर्क चौकी इंचार्ज ने पहुंचकर स्थानीय युवकों की मदद से बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय युवक ट्यूब की मदद से इधर उधर तालाब में खोजते रहे। परन्तु डूबने के दो घण्टे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।
वहीं तालाब में डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। घटना के तीन घण्टे बाद भी घटनास्थल पर गोताखोरों के नहीं पहुंचने से युवक को नहीं तलाशा जा सका। मानसून सीज़न में जनपद सोनभद्र में लोगों की पानी में डूबने की घटनाएं अधिक होती है। लेकिन इसके बाद भी जनपद सोनभद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। डूबने की घटना घटित होने पर वाराणसी और मिर्जापुर से गोताखोरों को बुलाया जाता है। जिसमें बहुत अधिक समय व्यतीत होने के कारण अधिकांश मामलों में डूबे हुए लोगों की जान चली जाती है।

Author: Pramod Gupta
Hello