September 3, 2025 8:06 pm

रोजगार अधिकार अभियान चलाने की बनी कार्ययोजना

– 10 नवंबर दिल्ली सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठक संपन्न

म्योरपुर (सोनभद्र) बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने ,सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करने जैसे सवालों को लेकर 10 नवंबर को दिल्ली में हो रहे सम्मेलन की तैयारी और जनपद में रोजगार अधिकार अभियान चलाने की कार्ययोजना आज रासपहरी म्योरपुर में संपन्न हुई बैठक में तैयार की गई। इस अभियान के लिए 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। रोजगार अधिकार अभियान में जनपद में युवाओं के भारी पलायन और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के मुद्दे को उठाया जाएगा। इसकी जानकारी युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने दी। बताया कि दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में सोनभद्र से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में मौजूद युवा मंच के राजेश सचान ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार के गहराते संकट को हल करने के लिए कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व गरिमापूर्ण रोजगार सुनिश्चित करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।
मीटिंग में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड व संयोजक सविता गोंड, ओबरा पीजी कॉलेज की गुंजा सिंह गोंड, ई. राम कृष्ण बैगा, राजकुमारी गोंड, पूजा यादव, सुगवंती, सीमा, प्रशांत दुबे, ज्योति, मानसिंह, सुख दयाल, राम लाल समेत बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही। इस मौके पर आईपीएफ के कृपा शंकर पनिका भी मौजूद रहे।
रोजगार अधिकार अभियान की ओर से
रूबी सिंह गोंड जिलाध्यक्ष युवा मंच सोनभद्र

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!