रेणुकूट (सोनभद्र) विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित होने लायंस सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब, रेनुकूट यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मना रहा हैं । इस वर्ष के सेवा सप्ताह के चेयरपर्सन लायन विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष सेवा सप्ताह के दौरान कुल 30 तरह के सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे ।सेवा सप्ताह के पाँचवे दिन आदित्य बिरला इंटरमीडिट कॉलेज में कक्षा 11 व 12 के बच्चों को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आने का आह्वाहन किया गया। लायन दिलीप दुबे ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से ब्लड डोनेशन के बारे में अध्यापकों एवं विद्यार्थीयों को जागरुक किया ।इसके साथ कॉलेज में ब्लड डोनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जानकारी दी गयी । कालेज के प्रधानाचार्य दयानंद शुक्ला ने आगे भी निरंतर इस तरह के कार्यों में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में लायन सुनील अग्रवाल की दुकान नीलकमल फर्नीचर स्टोर पर सक्षम अग्रवाल के द्वारा लोगों का फ्री शुगर जांच की गई। शुगर रिपोर्ट ज्यादा आने पर डॉक्टर से परामर्श की सलाह लेने के लिए कहा गया।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम लायन अध्यक्ष डॉक्टर राकेश रंजन, जोन चेयरपर्सन संजय सक्सेना व सलाहकार राजीव झुनझुनवाला सचिव सुभाष राय कोषाध्यक्ष राजीव रंजन के निर्देशन में आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में प्रोग्राम अध्यक्ष विवेक अग्रवाल , सुभाष राय ,राजीव रंजन ,संजय सक्सेना, सुनील अग्रवाल ,दिलीप दुबे, डॉक्टर अखिलेश गुप्ता, गौतम अग्रवाल व अमित चौबे का प्रमुख योगदान रहा ।

Author: Pramod Gupta
Hello