दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) मां दुर्गा सेवा समिति एवं श्री रामलीला कमेटी के आयोजकों के साथ एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने महिला थाना/चौकी परिसर में आज बैठक ली और शासन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर आयोजन करने का निर्देश दिया।इस दौरान कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के आयोजक मंडल के द्वारा स्थानीय समस्याओं को अवगत कराया जिसमे प्रमुख रूप से नवरात्र के दिनों में अमवार तिराहे पर मजदूरों के जमावड़ा पर रोक लगाने,कस्बे के अंदर गड्ढा युक्त सड़को को गड्ढा मुक्त करने,यातायात के दौरान बड़े वाहनों पर रोक,बिरयानी और अंडो की दुकानों पर प्रतिबंध,मंदिर के किनारे दर्जी के दुकानदारों को हटवाने,मंदिरों में महिलाओ की सुरक्षा में महिला आरक्षियों की तैनाती,कस्बे के सीसी टीवी कैमरों को एक्टिव कराने,बिजली व्यवस्था सुदृढ़ रखने,मेला के दिन सरकारी वाहनों का मुख्य मार्ग से अन्यत्र स्थान खड़े करने शामिल रहा।इस दौरान एडिशनल एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह समस्याओं के समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया।बैठक दौरान एडिशनल एसपी श्री त्रिपाठी ने आयोजको निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा पंडालों में फोम और प्लास्टिक का कम प्रयोग करते हुए डेकरोट करे ताकि आगजनी की घटनाओं से आसानी से निपटा जा सके।पूजा पंडालों में फायर स्टिंगेसर जरूर रखे ,बिजली की सुरक्षित व्यवस्था रखे कही भी खुले तार न रहे।
मां दुर्गा की प्रतिमा जिस वाहन पर हो 8 फीट से ऊंची न हो और डीजे के ऊपर कोई नही बैठे।उन्होंने कहा अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी।इस दौरान सभी आयोजको से 15 से 20 स्वयं सेवकों के नाम और नंबर लिए गए। कस्बे सहित कोतवाली क्षेत्र के गावो में करीब 12 पूजा पंडाल और 13 स्थानों पर श्रीराम लीला का मंचन हो रहा है।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री कमल कानू, कन्हैया लाल अग्रहरी सुरेंद्र गुप्ता, सुमित सोनी सुरेंद्र अग्रहरी,
राकेश श्रीवास्तव संदीप गुप्ता,प्रेम नारायण मोनू,रवि जायसवाल,रूपेश जौहरी,मनीष जायसवाल,
प्रखर ब्याहुत,प्रदीप शर्मा ,कस्बा प्रभारी एमपी सिंह, अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello