सोनभद्र । साहित्यिक पत्रिका असुविधा व शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान मेंअक्षर घर हर्ष नगर रॉबर्ट्सगंज में दो अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती समारोह पूर्वक बुधवार को मनाया गया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षाविद ओमप्रकाश त्रिपाठी ने किया। व कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया। राष्ट्र पिता व भारत के लाल के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात वाणी वंदना करते हुए दिवाकर मेघ ने मां शारदे का स्तवन किया मां शारदे वर दे हमें तव स्मरण करते रहें सुनाकर आगाज किया। प्रभात सिंह चंदेल ने गांधी शास्त्री को समर्पित रचना सुनाकर वाहवाही बटोरी। धर्मेश चौहान एड दिवाकर द्विवेदी मेघ दयानंद दयालू जयराम सोनी प्रदुम्न त्रिपाठीएडवोकेट कौशल्या कुमारी चौहान ओज श्रृंगार की कवयित्री आदि ने गांधी शास्त्री को समर्पित काव्यांजलि से राष्ट्र नायकों को नमन किया। अध्यक्षता राष्ट्र पति पुरस्कार से सम्मानित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शिक्षा विद ओमप्रकाश त्रिपाठी ने गांधी शास्त्री को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलने को वक्त की जरूरत बताया तो वहीं वरिष्ठ साहित्यकार कथाकार संपादक असुविधा हिंदी साहित्य पत्रिका रामनाथ शिवेंद्र ने कहा कि हम आज बारूद के ढेर पर हिंसा युग में जी रहे हैं ऐसे में इन महापुरुषों के सिद्धांत दर्शन चिंतन व्यक्तित्व तथा अहिंसा सत्य सतयाग्रह की सख्त जरूरत बताया और आयोजन स्थगित किया गया। इस अवसर पर रिषभ ठाकुर कुशवाहा शिखा नीतिन सिंह सोनल आदि रहे। आयोजन देर शाम तक चलता रहा।

Author: Pramod Gupta
Hello