August 31, 2025 11:23 am

गोंगपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए बनाई रणनीति

– 5 अक्तूबर को पिपखाड़ टोला परसवा में वीरांगना रानी दुर्गावती का मनाया जाएगा जन्म दिवस

– 28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की मनाई जाएगी पुण्यतिथि

– चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक

सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को दोपहर में चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श कर सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी हर समस्याओं का निदान कराया जएगा।
उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्म दिवस पिपखाड़ टोला परसवा में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि बैठक में शशिकांत यादव को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता के साथ ही जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने शपथ दिलाया। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम नरेश पोया और संचालन जिला महामंत्री शिव प्रसाद अर्मो ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से आरके सिंह, रामशंकर सिंह, श्याम बिहारी मरकाम,रामचंद्र सिंह टेकाम, हीरालाल मरकाम, श्रीराम टेकाम, अयोध्या प्रसाद टेकाम आदि शामिल रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!