सोनभद्र:(राकेश गुप्ता)प्रदेश सरकार ने कनहर सिंचाई परियोजना( अमवार) के तहत नहर निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए योगी सरकार की कैबिनेट ने 3394.65 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने का फैसला किया है।जिसकी मंजूरी कैबिनेट से मंगलवार को दे दी गई। वर्षो से धनाभाव से जूझ रही परियोजना के लिए धन की स्वीकृति मिलने से निर्माण में तेजी आने के आसार है वही विस्थान की समस्याओं से भी शीघ्र राहत मिलेगी। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कैबिनेट से 3394.65 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने की मंजूरी मंगलवार को मिल गई है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 804