August 31, 2025 5:53 am

रेलवे गेट खजूरी को खोलने के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र, अंडर पास में जल जमाव से राहगीरों को होती है दिक्कत

दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी नगर(DXN)रेलवे स्टेशन तथा महुअरिया के बीच खजुरी स्थित गेट नं0 60 को बन्द करके बनाया गया अण्डर पास पुलिया से हो रही समस्याओं को लेकर अयूब अली ने रेल मंत्री सहित डीआरएम धनबाद मंडल को पत्र भेजकर पूर्व की भांति गेट संचालन की मांग उठायी हैं। मंडल रेल प्रबंधक धनबाद मंडल को भेजें पत्र में कहा हैं कि खजुरी अंडर पास पुलिया में बरसात में 3 से 4 फीट पानी जमा हो जाता है और पानी न रहने पर भी सिर्फ छोटी गाडियों का ही आवागमन हो पाता है। बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा पुल के दिवार पर चेतावनी लिखा हुआ है कि काफी पानी जमा होने से गाड़ी पार न करें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है एवं इसी में नियन्त्रण कक्ष चोपन मो० नं0 9794849682, नियंत्रण कक्ष धनबाद मो० नं0 9771445065 और व० अ० अभि० (कार्य) रेनुकूट मो० न० 9794848742 दर्शाया गया है। पूर्ण जानकारी के बाद भी रेल मंत्रालय द्वारा गेट नं० 60 को बन्द कर दिया गया है। गेट बन्द हो जाने से लगभग 20 गांव विकास से वंचित हैं और पुल के नीचे जलभराव होने से जगह जगह गड्‌ढ़ा हो गया है,जिससे स्कूली बच्चों का पैदल साईकिल व दोपहिया वाहनों से प्रतिदिन आना जाना खतरों से खाली नहीं है। इसी सड़क से होकर आगे अमवार कनहर बाँध बनकर तैयार है जिसके अन्तर्गत कई कल कारखाने प्रस्तावित है। दुद्धी-महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच दूसरी रेलवे लाईन का निरीक्षण करने आए मण्डल रेल प्रबन्धक को गेट खोलवाने सम्बन्धित लिखित पत्र देने के बाद भी सज्ञान नहीं लिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। उन्होंने मांग की हैं कि उपरोक्त बातों को संज्ञान में लेते हुए गेट नं0 60 को चालू करने की कृपा करें जिससे आम जनमानस के आवागमन में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!