दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसने कम्पनियों द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का कैरियर काउन्सिलिंग किया गया। इस मेले में 03 कम्पनियों द्वारा हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट सोनभद्र एवं अदानी सोलर प्लान्ट मुन्द्रा, गुजरात कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अप्रेन्टिसशिप मेले में 515 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया गया।हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट सोनभद्र द्वारा फिटर- 60 इलेक्ट्रीशियन 18 वेल्डर-12 इन्स्ट्रमेन्ट
मैकेनिक-05, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट सोनभद में कुल 04 महिलाओं एवं अदानी सोलर प्लान्ट मुन्द्रा, गुजरात में इलेक्ट्रीशियन-14 फिटर-22 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर चयन किया गया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेन्टिस मेले में कुल 135 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य, रविन्द्र पटेल एवं अप्रेन्टिस एडवाईजर गोपाल दास, तथा
आई०टी०आई० के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello