– व्यापारियों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिला अध्यक्ष ने दमदारी से उठाया।
– अध्यक्षता कर रही सीडीओ ने कहा समस्या समाधान कराया जाएगा।
सोनभद्र। टकलेक्ट्रेट सभागार में नवागत टटटमुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक शनिवार को हुई। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन प्रभावी ढंग से उठाया गया। इस दौरान व्यापारियों की समस्या निराकरण करने का आश्वासन अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से 1317 गांव में पाइपलाइन बिछानी थी परंतु अब तक आधे से भी कम गांवों में पाइपलाइन बिछाई जा सकी है। वहीं उन्होंने जिला मुख्यालय की स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फ्लाईओवर के नीचे की सड़क खोदने से इतनी खराब हो गई है कि आए दिन दो पहिया वाहन से गिरकर लोग जख्मी हो रहे हैं । यह समस्या विगत जून से लगातार बनी हुई है जबकि इस संदर्भ में संबंधितों को विभिन्न माध्यमों से कई बार अवगत कराया जा चुका है। श्री शर्मा ने यह अभी कहा कि शॉर्ट सर्किट से आए दिन व्यापारियों की दुकानों में आग लग जा रही है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।इस संबंध में सरकार ने विद्युत सुरक्षा विभाग बना रखा है जिनका कार्य है बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की जांच करना एवं दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाना आम जनता और उद्योगों में विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार, कार्यशालाएं, और प्रशिक्षण कार्यक्रम, आयोजित करना परंतु धरातल पर कहीं यह दिखाई नहीं पड़ता। कहा कि विद्युत अधिनियम और नियमों के तहत विद्युत सुरक्षा से संबंधित कानून का पालन सुनिश्चित कराना है जिससे व्यापारी सुरक्षित रह सके। श्री शर्मा ने कहा कि सोनभद्र जिले में कुल 1429 गांव है और एकमात्र जिला अस्पताल खुद ही बीमार है दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को प्रायः वाराणसी रेफर कर दिया जाता है जिनमें अधिकांश मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं । उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि रेफर किए गए मरीज के पर्चे पर इस बात का उल्लेख अवश्य होना चाहिए कि संसाधन के अभाव मे जिससे यह पीड़ित व्यक्ति एवं सरकार को पता चल सके कि किन कारणो से उनके परिजनों का इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं हो सका। कहा कि जिला अस्पताल से नगर मुख्यालय की दूरी 5 किलोमीटर होने के कारण एवं रात्रि में कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण प्रायः महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को जिला अस्पताल ले जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं ऐसे में उन्होंनेएक सीटी अस्पताल रावटसगंज नगर में अवश्य खोले जाने की पेशकश की और बताया कि इसकी बिल्डिंग पहले से ही मौजूद है। उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया की आगामी दिनों में दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहार आ रहे हैं लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि विस्तारक उपकरणों से होने वाली प्रदूषण से बीमार ,बुढ़े ,व्यक्तियों एवं छात्रों को काफी असुविधा होती है। इसका डेसीबल निर्धारित किया जाए इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा की उच्च न्यायालय एवं सर्वोच न्यायालय द्वारा रिहायशी क्षेत्रों में दिन के समय 55 डेसीबल ,और रात के समय 45 डेसीबल, ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान बिजली एवं पानी की मांग बढ़ जाती है इसलिए इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही सावधानी बरती जाए खासकर शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग की समस्या एवं आग बुझाने हेतु अग्नि समन यंत्र एवं अन्य आवश्यक संसाधन एकत्रित कर सतर्कता बरती जाए। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व्यापारी मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello