August 31, 2025 5:53 am

नवरात्रि व‌ विजयादशमी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

राजगढ़ (मिर्जापुर) 3 अक्टूबर से नवरात्रि का पावन‌ त्योहार शुरू होने जा रहा है। इस पर्व में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति की तैयारियां जोरों से चल‌ रही है। इन त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु राजगढ़ थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा शनिवार को दोपहर 2 बजे पीस कमेटी की बैठक की गयी। एक मैसेज के माध्यम से इन्होंने सबको सूचना दी कि पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी है जिसमें राजगढ़ थाना अंतर्गत होने वाले दुर्गा पूजा व रामलीला के अध्यक्ष, पत्रकार बंधु, समस्त ग्राम प्रधान इत्यादि लोग उपस्थित होवें। बैठक में लगभग सभी गांवों के दुर्गा पूजा समिति के लोग उपस्थित रहे। राजगढ़ थानाध्यक्ष अमित कुमार व मडी़हान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश तय किए गये जिससे शांति पूर्वक यह त्योहार सम्पन्न हो सके। दुर्गा पूजा समिति को निर्देश दिया गया कि समिति के कुछ लोग मूर्ति की देखभाल करें, विसर्जन के समय डीजे पर अश्लील या भड़काऊ गाना न बजे,डीजे के उपर कोई न बैठें, विसर्जन से वापसी के समय डीजे नहीं बजना चाहिए, विसर्जन के उपरांत पांडाल के पास भोजपुरी गानों पर कोई भी नांच नहीं की जाएगी,पांडाल के पास पानी की व्यवस्था हो,बालू की व्यवस्था हो, मार्ग अवरूद्ध न होने पाएं इत्यादि व रामलीला समिति को निर्देशित किया गया कि महिला व पुरुष के बीच 5 फीट का गलियरा होना चाहिए जिसमें समिति के वालेंटियर घुमते रहे,कोई भी बैड टच या छेड़खानी न होने पाएं,मंच के पीछे लाइट की व्यवस्था रहे इत्यादि। दुर्गा पूजा में मूर्तियों का विसर्जन 12 अक्टूबर को ही किया जाएगा, विसर्जन में 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चे न शामिल हो। इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति नदिहार, राजगढ़,दरवान,सोनबरसा, सतौहा,धनसिरियां,गढ़वा,निकरिका,कूडी़,खोराडीह इत्यादि व रामलीला समिति में नदिहार,निकरिका व राजगढ़ के लोग उपस्थित रहे, साथ में मानवाधिकार अध्यक्ष आदर्श दुबे, समाजसेवी अभिषेक मोदनवाल व कुछ पत्रकार बंधु उपस्थित रहें

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!