सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज स्थित विजयगढ़ वाटिका में शुक्रवार शाम जादूगर जे कुमार का जादू देखने को उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि अभी भी हमारे पारम्परिक खेलों के प्रति जनता में उत्साह अवश्य है। यहां आपको बताते चलें कि बीती शाम को विजयगढ़ वाटिका में जादूगर जे कुमार के शो का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका पारिषद रॉबर्ट्सगंज की चेयरमैन रूबी प्रसाद के साथ ही उप पुलिस अधीक्षक चरु द्विवेदी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शो की शुरुआत में जादूगर जे कुमार ने मुख्य अतिथि को अपने मंच पर आमंत्रित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करने की गुजारिश की। उनके अनुरोध पर मुख्य अतिथि मंच पर पहुँच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधि-विधान के साथ शुरुआत की और उसके बाद जादूगर जे कुमार ने मंच पर आए हुए अतिथियों को उन्होंने जिस दीप को जलाया था उसी दीपक के लौ से फूलों की माला बनाकर उनका माल्यार्पण कर जादू देखने आये अतिथियों को आश्चर्यचकित करते हुए अपने जादू का जलवा बिखेरा।

Author: Pramod Gupta
Hello