सोनभद्र/ दिनांक 25.09.2024 रविशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा द्वारा थाना अनपरा पर आकर तहरीर दिया गया कि उसके चचरे भाई द्वारा उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी गयी है उक्त तहरीर के आधार पर थाना अनपरा पर मु0अ0सं0- 141/2024 धारा 103(1) BNS के पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गये उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के के निकट पर्वेक्षेण में अनपरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 141/2024 धारा 103(1)BNS के पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व आला कतल की बरामदगी अनपरा पुलिस टीम के द्वारा कठिन परिश्रम व हिकमत अमली के साथ अभियुक्त करोड़पति यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा उम्र 38 वर्ष को उसके घर से दिनांक 25.09.24 को समय करीब 18.05 बजे मय आला कतल कुलहाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आला कतल को कब्जा पुलिस में लेकर अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

Author: Pramod Gupta
Hello