August 30, 2025 5:37 pm

प्रतिबंधित कीटनाशक दवा खाद नकली बीज की बिक्री पर लगाम की जरूरत

 

बीजपुर सोनभद्र (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम स्थित डोडहर मोड़ पर संचालित एक खाद बीज कीटनाशक की दुकान का लाइसेंस नही है बावजूद नकली बीज प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं और खाद खुलेआम बेचने का कारोबार संचालित कराया जा रहा है।इसी तरह क्षेत्र के बकरिहवा सेवकामोड जरहा चेतवा नेमना सिरसोती सहित अनेक स्थानों पर राशन की दुकानों गुमटी साप्ताहिक बाजारों में ठेला फुटपाथ पर संचालित कृषि से सम्बंधित उपकरण नकली बीज प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं खुलेआम बिक्री से किसान ठगी के शिकार हो रहे हैं।किसान रामशकल दीनानाथ रामनरेश लल्लूराम सेवक लाल बसन्तु गया प्रसाद राहुल जनकधारी बोखई अंतुराम सुरेंद्र कुमार राजाराम सहित अनेक का आरोप है कि लैम्प्स पर खाद की किल्लत है लाइन लगाने के बाद भी खाद नही मिल रही है और बाज़ार में यही खाद मनमाने दाम में बेची जा रही है।आरोप है कि नकली बीज और प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं और खाद खुलेआम बेच कर धंधेबाज किसानों का शोषण कर मुनाफा खोरी पर आमादा हैं किसानों ने सम्बन्धित विभाग से औचक जांच और कार्रवाई की माँग की है।इसबाबत जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्र ने कहा शिकायत मिली है जाँच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!