वैनी/ सोनभद्र (कन्हैयालाल) नगवां ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिसकी आबादी लगभग 8000 के ऊपर है जिसमे ठोस तरल अपशिस्ट प्रबंधन केंद्र के अंतर्गत आर आर सी का निर्माण कराया गया है साथ मे ग्राम पंचायत मे समुदाइक वर्मी कम्पोस्ट, समुदाइक नाडेप, हैंडपम्प सोक पिट, कचरा पात्र इत्यादि का निर्माण कराया गया है ई REKSHA भी ग्राम पंचायत के द्वारा ले लिया गया है RRC बनवाने से पूर्व जिला प्रशाशन द्वारा सरईगाढ़ के ग्राम प्रधान शम्भू यादव सचिव सुजीत कुमार सिंह कलस्लटिंग इंजीनियर प्रदीप कुमार व 1 मिस्त्री का बुलंदशहर मे प्रशिक्षण कराया गया था अब ई reksha के द्वारा घर घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करके RRC पर लाया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत मे गंदगी कम होगी और बीमारी नहीं रहेगी
समुदाइक वर्मी कम्पोस्ट व नाडेप से खाद बनाकर ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी
खंड विकास अधिकारी राजकिशोर सिंह साथ मे आये सहायक विकास अधिकारी (पंचायत )बृजेश कुमार je( red), सचिव सतीश चंद्र, सुनील गुप्ता, उदय प्रताप सिंह,सुजीत कुमार सिंह,कलस्टिंग इंजीनियर प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान शम्भू यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुलेद्र यादवरोजगार सेवक श्याम मोहन पाण्डेय, सफाई कर्मचारी व सम्मानित ग्रामीण व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

Author: Pramod Gupta
Hello