September 1, 2025 6:42 am

बिजली के लिए एक लाख की आबादी लड़ रही जंग

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) उर्जान्चल के नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र से सम्बद्ध लगभग एक लाख की आबादी बिजली के लिए सुबह से शाम तक पिछले दो महीने से जंग लड़ रही है।बावजूद ब्यवस्था सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।बिजली सप्लाई की जंग में एक्सिएन पिपरी एसडीओ म्योरपुर जेई नधिरा सहित दो दर्जन लाइनमैन और आम नागरिक पीस रहें हैं।पूर्वांचल विधुत बितरण निगम के बड़े अधिकारी मस्त हैं जनता तस्त्र है ब्यवस्था चौपट हो चुकी है।एक दिन भी नियमित बिजली सप्लाई नही चल पा रही है।सरकार ग्रामीण अंचल में 18 घण्टा बिजली सप्लाई का दम्भ भर रही है लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह लखनऊ मिर्ज़ापुर के एयरकंडीशन ऑफिस में बैठे अधिकारीयों को पता ही नही है।सुबह होते ही प्रति दिन लाइनमैन फाल्ट ढूढने के लिए सुरक्षा उपकरण पीठ पर लादे जंगल पहाड़ नदी नाले की खाक छानते हैं अधिकारी पीछे पीछे दिन भर लगे रहते हैं बावजूद किसी तरह शाम तक सप्लाई बहाल होते ही घण्टा दो घण्टा बाद फिर से फाल्ट पकड़ ले रही है।अब बारिश समाप्त है हवा तूफान नही है बावजूद जर्जर उपकरण एक लाख की आबादी पर भारी पड़ रहा है।ग्रामीणों की माने तो सरकार जनहित से जुड़े इस गम्भीर विषय पर तत्काल संज्ञान नही लेती है तो इस बिजली के जंग का खामियाजा योगी सरकार को भी भुगतना पड़ सकता है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!