सोनभद्र/ मारकुन्डी घाट स्थित वीरलोरिक पत्थर पर पूर्व वर्षों की तरह आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा की तैयारी के सिलसिले में 22 सितम्बर रविवार को दोपहर बारह बजे से वीरलोरिक पत्थर पर गोवर्धन पूजा समिति की बैठक आहूत की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए पूजा समिति के सचिव चन्द्र भूषण यादव ने बताया कि बैठक में पूजा की वृहत्तर तैयारियों के बाबत परिचर्चा जायेगी जिसमें उसकी योजना- रचना से संदर्भित बिन्दु रेखांकित होंगे जिन्हें मूर्त रूप प्रदान करने के विषयों को पृष्ठांकित किया जायेगा। पूजन समिति के सचिव ने गोवर्धन पूजा से संबद्ध सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों से बैठक में उपस्थित होने का आह्वान किया।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 88