(राकेश गुप्ता)
दुद्धी के ऑलराउंडर जमशेद मैन ऑफ द मैच
दुद्धी। सोनभद्र:37वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 17 वे दिन रविवार को टाउन क्लब मैदान पर दुद्धी बी और झारखंड की राजधानी रांची क्रिकेट टीम के मध्य क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। टॉस दुद्धी बी के कप्तान निशांत ने जीता और पहले गेन्दबाजी करने का फैसला किया।किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रांची की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 208 रन बनाये। जिसमे धनंजय ने 60 रन बनाये, शानू ने 47 रन बनाये,विजय ने 28 रन बनाये तथा आनंद ने 20 रन की पारी खेली।गेंदबाज़ी करते हुए दुद्धी बी टीम के खिलाड़ी नागेंद्र व अजय ने 2-2 विकेट हासिल किया। जमशेद व आयाज ने 1-1 विकेट हासिल किया।दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते दुद्धी बी टीम ने 18.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।जिसमें जमशेद ने 51 रन बनाये। शनि ने 26 रन बनाये,निशांत ने 25- रन और निशांत जौहरी ने 24 रन की पारी खेली गेंदबाज़ी करते हुए रांची के प्रभात ने 3 विकेट,अमन ने 2 विकेट तथा दीपक व दूबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।इस तरह से दुद्धी बी टीम ने रांची को 2 विकेट से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली। दुद्धी बी टीम के खिलाड़ी जमशेद को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अनिल जायसवाल के हाथो दिया गया। मैच की कमेंट्री सुनील जायसवाल, शमीम अंसारी व सलीम खान ने किया इस दौरान कमेंट्री के अंदाज सुन दर्शक खासे उत्साहित रहे।मैच के दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष जबी खान,पूर्व अध्यक्ष व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि संजू तिवारी मनीष तिवारी सहित तमाम शख्सियतों ने रोमांचक मैच का लुप्त उठाया इस दौरान दुद्धी क्षेत्र के हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने दोनो टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखा और उनसे सीख ली कि क्रिकेटर प्रेशर को कैसे मेंटेन करते हुए मैच को जीतते है। आयोजक समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर अगला मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
विशेष 37 वर्षो के टूर्नामेंट में अब तक 9 अध्यक्ष हुए
आवश्यकता मुख्य मार्ग के किनारे बने बाउंड्री वाले ऊपर जाली लगने से ग्राउंड की शोभा बड़ेगी इसके आलावा ग्राउंड सुरक्षित भी रहेगा।।
