– प्रदेश अध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार ने की अनुशासन समिति के सदस्यों की घोषणा
सोनभद्र। प्रदेश में पत्रकारों के बड़े संगठनों में शुमार ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार ने संगठन में अनुशासन बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश संरक्षक के एन राय की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार भाटिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश संरक्षक के एन राय की अध्यक्षता में गठित अनुशासन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री के. जी. गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष आजमगढ़ वीरभद्र प्रताप सिंह एवं मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष श्री हरिद्वार राय को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति प्रदेश में अनुशासन हीनता से संदर्भित मामलों की निगरानी करेगी और जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी जिसपर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। वहीं दूसरी ओर प्रदेश महामंत्री महेन्द्र नाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदेश के खबरनामा ग्रुप में शामिल सदस्यों से ग्रुप में अनुशासन बनाये रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कोई भी सदस्य ग्रुप में अखबार का पीडिएफ, व्यक्तिगत आरोप/ प्रत्यारोप, जन्मदिवस शुभकामनाएं अथवा गैर जरूरी सामग्री पोस्ट नहीं करेगा। संगठन से जुड़ी आवश्यक सूचनाएँ ही पोस्ट की जायेंगी।
प्रदेश पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन हित में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं महामंत्री महेन्द्र नाथ सिंह द्वारा जारी निर्णय एवं निर्देशों का स्वागत करते हुए इसे आवश्यक एवं प्रशंसनीय बताया है।

Author: Pramod Gupta
Hello