बीजपुर(विनोद गुप्त) एनटीपीसी राखी बंधा से मंगलवार शाम राख लेकर गढ़वा झारखण्ड जा रही एक ट्रक नेमना विद्यालय के सामने गढ्ढे में पलट गयी।गनीमत थी कि चालक और खलासी सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन सड़क किनारे गढ्ढे में राख का अंबार लग गया।आयेदिन राख परिवहन में आम आवाम त्रस्त है तो कहीं लापरवाही में खुद भी दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं।बताया जा रहा है कि सड़क पर शाम को भीड़ थी इसी बीच ट्रक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क की पटरी पर जाते ही गढ्ढे में पलट गया।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 429