August 31, 2025 5:53 am

वारावफत जुलूस में साम्प्रदायिक नारा लगाने वाले चार युवक गिरफ्तार अन्य की तलाश मचा हड़कम्प

 

बीजपुर सोनभद्र (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार में श्रीराम चौक पर सोमवार को वारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नारा बुलंद करना महंगा पड़ गया।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक गुस्ताके नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा,सर तन से जुदा नारा लगा रहे हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों में खलबली मच गयी इसके बाद बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक संदीप गुप्ता ने वीडियो को मुख्यमंत्री डीजीपी डीआईजी डीएम एसपी को ट्वीट कर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई बीजपुर पुलिस ने वीडियो की जांच की तो जांच में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे की पुष्टि हुई।इसके बाद चार आरोपी युवक परवेज सिद्दकी पुत्र स्व मंसूर अहमद,मंसूर पुत्र शौकत अली,तौकीर खां पुत्र गुलाम मुस्तफा,अनवर पुत्र जसमुद्दीन सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 (1)सी,196(B)भारतीय न्याय संहिता 2023 अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह आरक्षियों के साथ उपरोक्त नामजद आरोपियों सहित अज्ञात की गिरफ्तारी में जुटे गए और नामजद चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के उपरांत सत्यता पाए जाने पर अपराध की धारा170,126,135 के अंतर्गत केश पंजीकृत कर चारो आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया। बताया गया कि अन्य अज्ञात लोगों के बारे में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है पुलिस के इस कार्यवाई से संबंधित लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!