September 1, 2025 6:41 am

चार दिन से बिजली सप्लाई बन्द खानाबदोश बनी जिंदगी

 

बीजपुर सोनभद्र (विनोद गुप्त) रविवार से 33 केवीए लाइन में आए फाल्ट के कारण पिछले चार दिन से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद पड़ी है।भारी बारिश और जलजमाव के कारण घरों में अंधेरा पसरा पड़ा है पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्बाद हो रही है मोबाइल बन्द हो गए हैं घरों में जहरीले जीवजंतुओं की घुस पैठ शुरू हो गयी है इन्वर्टर टार्च सब कुछ जबाब दे चुके हैं छोटे बच्चों बुजुर्गों और बीमार लोगों की हालत बदसे बदतर हो गयी है बिजली के अभाव में इंशानी जिंदगी पुरी खानाबदोश होकर अस्त ब्यस्त हो गयी है।हालांकि बारिश तूफान का विभाग हवाला देकर पल्ला झाड़ रहा है जब कि 25 वर्ष पूर्व लगाये गए उपकरण पर मरम्मत रखरखाव आदि पर विभाग ने फूटी कौड़ी तक खर्च नही किया है जिसके कारण चाहे 33 हो या 11 अथवा एलटी लाइन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।बताते हैं जो जेई यहाँ आया केवल गाय की तरह दूध निकाला लेकिन उपकरण को चारा पानी के नाम पर केवल पानी के भरोसे छोड़ दिया गया और आज जनता उसी पानी का खामियाजा बरसात के पानी से भोग रही है।सूत्रों पर भरोसा करें तो नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र से जुड़े लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं के सामने पिछले छः महीने से बिजली संकट कोढ़ बन गया है।नधिरा सब स्टेशन पर जेई के अभाव में उपभोक्ताओं को जलालत झेलनी पड़ रही है टीजी टू से जेई का काम लिया जा रहा है पर्याप्त लाइनमैन नही हैं नधिरा उपकेंद्र के अंदर मरम्मत के अभाव में पानी टपक रहा है।कर्मी जीवन जोखिम में डाल कर काम करते हैं मरम्मत के नाम पर साल में लाखों खर्च दिखा कर धन का बंदर बांट किया गया है।योगी सरकार अगर यहाँ की निष्पक्ष जांच कराए तो कईयों की गर्दन फंस सकती है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!