October 15, 2025 6:27 pm

क्षेत्र में आंधी पानी ने मचाई तबाही जन जीवन अस्त ब्यस्त लोग घरों में दुबके।

कोन/ सोनभद्र- क्षेत्र में इन दिनों हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में बिजली ब्यवस्था चरमरा गयी है । इसी क्रम में बताते चले कि नवसृजित विकासखंड कोन के कोन खेमपुर , कचनरवा आदि जगहों पर सड़क से लेकर बांध तक पानी से लबालब हो गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय विकासखंड के खेमपुर में वर्षों पुरानी बऊरहवा बंधी है जो मरम्मत के अभाव में आँसु बहा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त बांध में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो बांध कभी भी टूट सकती है और वहीं बांध के नीचे घनी आबादी निवास करती है जिसे बहुत बड़ी जन हानि हो सकती है और वहीं लोगों के मन में डर सताने लगा कि अगर इसी तरह से बारिश होता रहा तो बांध टूट सकती है। लोगों का कहना है कि यह पुरानी लगभग बीस वर्षों पुरानी बांध का कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया। इसी क्रम में बतातें चलें कि विकास खण्ड कोन के पंच मुहान थाना मोड़, सामूहिक शौचालय के पास सड़क व कचनरवा बाजार के गुप्ता स्टूडियो, बागेसोती मोड़, पर सड़कों पर पानी भर गया है जिससे राहगिरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगोँ को सड़क पर गड्ढे की वजह से अंदाजा लगाना मुश्किल हो जा रहा है जिसे आय दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य छविन्द् नाथ चेरो ने बताया कि सड़क एक तरफ गड्ढों में तब्दील है वहीं दूसरी ओर बाजार में जल निकासी की समुचित ब्यवस्था न होने के कारण समूचा बाजार जलमग्न हो गया है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाय। कोन क्षेत्र के जीवनदायिनी कहे जाने वाली प्रमुख पांडु नदी वर्षों से सुखी पड़ी आज खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और क्षेत्र के तमाम बांध जैसे लौंगा बांध, आदि पानी से लबालब भर गया है। क्षेत्र के तमाम रहवाशियों व स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पानी निकासी की तत्काल ब्यवस्था की जाय।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!