September 1, 2025 6:42 am

तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश अजीर नदी उफनाई दर्जनों पेड़ गिरे सौ गाँवों की बत्ती गुल

 

बीजपुर(विनोद गुप्त)रविवार से तेज हवा के साथ हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जरहा की अजीर नदी उफान पर है।रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर बने रपटा के ऊपर पानी के तेज बहाव के कारण एमपी छत्तीसगढ़ झारखण्ड सहित यूपी के विभिन्न महानगरों तक के लिए आवागमन प्रभावित हो गया परियोजना में डियूटी करने वाले श्रमिकों को समय से न पहुँचने के कारण डियूटी छूट गयी।मूसलाधार बरसात और तेज हवा के कहर से सड़क सहित घरों पर दर्जनों पेड़ गिरने से अफरा तफरी मची रही घँटों आवागमन बन्द रहा तो पेड़ की चपेट में आने से कई जगह बिजली के पोल टूट गए तार जमींदोज हो गए सौकड़ों गाँवों में बिजली तीन पहले से प्रभावित चल रही है।बिजली के अभाव में म्योरपुर बभनी बीजपुर क्षेत्र की लगभग एक लाख आवादी अंधेरे में गुजारा कर रही है।हवा और पानी के कहर से ग्रामीण इलाके में कई जगह कच्चा घर गिरने से कई लोग बेघर हो गए। बिजली कब तक बहाल होगी इस पर विभागीय अधिकारी संसय में हैं।कहा जा रहा है कि बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं।तेज बारिश और हवा से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है लोग घरों में कैद है तो जरूरी काम धंधा वाले लोग ही बाहर निकल रहे हैं।लगातार हो रही बारिश में विश्वकर्मा पूजा प्रभावित हुआ तो कही कहीं लोग केवल औपचारिकता पूरी करने में लगे रहे।गिरे पेड़ो को हटाने के लिए लोग वन बिभाग को फोन पर जानकारी दिए लेकिन समय से वन कर्मियों के न पहुँचने से सड़क पर घँटों जाम लगा रहा ग्रामीण खुद पेड़ काट कर हटाते दिखाई दिए।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!