October 15, 2025 2:08 pm

गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

सोनभद्र। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगश्रषि पंडित श्रीराम शर्मा एवं बंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में मानव में देवता का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण तथा संस्कार परंपरा के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु श्री आदिशक्ति मां गायत्री मूर्ति स्थापना एवं नौ कुंडीय महायज्ञ आयोजन हेतु रॉबर्ट्सगंज रामलीला मैदान में गायत्री परिवार द्वारा सोमनाथ मंदिर के पास स्थित रामदरबार मंदिर से यह कलश यात्रा बढ़ोली चौराहा पहुंची वहां से शीतला मंदिर चौराहा फिर वहां से होते हुए पूरब मोहाल पहुंची इसके पश्चात सीएमओ कार्यालय रोड से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां पर गायत्री माता के पूजन अर्चन भंडारे ले साथ प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।

कलश यात्रा में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार तरुण, अरविन्द कुमार सिंह, प्रकाश केशरी, दीपक कुमार केसरवानी, गोविंद उमर, शिव शक्कर कुशवाहा, राम दुलार विश्वकर्मा, बसिंधर मौर्या, सी.बी

दुबे, लालता प्रसाद, सरिता जायसवाल, प्रतिभा देवी, पुष्पा दुबे, सरोज, गीता देवी सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!