सोनभद्र/ आज रॉबर्ट्सगंज नगर में दोपहर 1बजे से 4 तक हुई तेज बारिश ने नगर पालिका की साफ सफाई की पोल खोल दी। जहां लगातार 3 घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, उमस कम हुई। वहीं नगर वासियों की परेशानियां भी बढ़ गई।
नगर के न्यू कॉलोनी में स्थित अंक हॉस्पिटल के सामने वाली गली लगातार बारिश से बेहाल हो गई है। जब भी तेज बारिश हो रही है। तब नगर का पूरा पानी इसी गली के रास्ते आगे बढ़ रहा है। गली के रहने वालों में जल जमाव के कारण नगर पालिका के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही नालियों की सफाई की गई और कचरा बाहर निकाल कर रख दिया गया। जो कल हुई तेज बारिश में वापस नाली में बह गया। तेज बारिश के कारण गली नाले में तब्दील हो गई। जिससे आने-जाने वालों को भी काफी परेशानियां हो रही थी। नालियों का कचरा बारिश के पानी से होकर घरों में अंदर जा रहा है जिससे कई तरह की बीमारियां की शंकाएं बनी हुई है। वैसे भी इस मौसम में मलेरिया, टाइफाइड, डायरिया से हर कोई परेशान है ऊपर से नगर पालिका की बदौलत साफ सफाई न होने से इसकी आशंका और बढ़ जाती है। यहां के निवासियों की चिंता ना तो जनप्रतिनिधियों को है और ना ही नगर पालिका परिषद को।

Author: Pramod Gupta
Hello