October 15, 2025 6:27 pm

दुद्धी तहसील मुख्यालय पर भूमि माफिया व दलाल सक्रिय- सुरेन्द्र अग्रहरि

दुद्धी (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के अन्तिम विधानसभा दुद्धी तहसील मुख्यालय जो झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से घिरा हुआ है ,के परिक्षेत्र में इन दिनों भूमि माफिया और दलाल सक्रिय हैं। भूमि माफियाओं और दलालों की सक्रियता के कारण भूमि बिक्री करने वाले लोगो को कम जबकि माफियाओं और दलालों को ज्यादा रकम प्राप्त हो रहा है। जिसके कारण आने वाले दिनों में तहसील के अधिकारियों के लिए मुसीबत भी खड़ा हो जाएगा। भूमि बिक्री कराने वाले दलाल भूमि की गाटा संख्या और रकबा में भी हेर फेर तहसील के कर्मचारियों से मिलकर करा दे रहे हैं जो विवाद का विषय बन रहा है। इस कार्य में दलाल तो लगे ही है,साथ में रजिस्ट्रार ऑफिस और तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि ऐसी जानकारी देखने और सुनने को मिली है कि भूमि माफिया और दलाल इन दिनों ऐसे कार्यों में सक्रिय रूप से लिप्त है । यदि ऐसे माफियाओं और दलालों पर रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे क्षेत्र में अमन चैन बना रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!