September 1, 2025 6:42 am

सपाइयो ने कोतवाली में एडिशनल एसपी कालू सिंह को सौपा ज्ञापन अखिलेश यादव का पुतला दहन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

सोनभद्र/ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव का पुतला फूंकने और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पर सपा कार्यकर्ता भड़क उठे। सपाइयों ने कोतवाली में दिए इज्ञापन

सोनभद्र में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव का पुतला फूंकने और अपमानजनक नारेबाजी से सपा कार्यकर्ता नराज है सपाइयों ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बता दें कि राबर्टसगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंकने और इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ की गई अपमानजनक नारेबाजी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया। समाज वादी पार्टी राष्ट्र की तीसरी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पुतला दहन करने से पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्य कर्ता नराज है

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने पुतला फूंकने और अपमानजनक नारेबाजी का विरोध
करते हुए रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस संबंध में एक तहरीर एडिशनल एसपी कालू सिंह को सौंपा है

भाजपाइयों ने की जमकर नारेबाजी
शनिवार दोपहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा मठाधीशों को माफिया बताने के बयान का विरोध करते हुए पुतला फूंका था इस दौरान उन्होंने अपमानजनक नारेबाजी की और ” अखिलेश यादव की क्या दवाई, जूता चप्पल और पिटाई ” का नारा भी लगाया था।

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव सांसद छोटेलाल सिंह खरवार राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने पर बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!