August 31, 2025 5:53 am

एनटीपीसी में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद में 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह परियोजना के सोनशक्ति स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता ने ध्वजारोहण कर के किया। ध्वजारोहण के में उपस्थित दर्शकों ने राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज मेदीरत्ता ने अपने सम्बोधन में सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि आज का दिन विशेष तौर पर हमें अपने अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन करने का है। हमारा देश प्रगति के पथ पर है देश के विकास में विद्युत उत्पादन मूलभूत आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि हमारा ध्येय राष्ट्र को निर्बाध रूप से अधिकतम गुणवत्तायुक्त एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बिजली उपलब्ध कराना है।एनटीपीसी की निरंतर प्रगति कर्मचारियों की मेहनत ईमानदारी और लगन की देन है इसी का परिणाम है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनटीपीसी रिहंद परियोजना का पीएलएफ 91.83% है जो की पूरे एनटीपीसी में तीसरे एवं पूरे भारत में 11 वें स्थान पर है।कहा कि कुल उत्पादन 8925.72 एमयू है। साथ ही उन्होने एनटीपीसी रिहंद द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया तथा सुरक्षा एवं पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे सकारात्मक पहल की भी चर्चा की। परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस मार्च पास्ट भी किया गया जिसमे स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य आकर्षण रहा। सीआईएसएफ कर्मियों की प्लाटून एवं डीएवी स्कूल सेंट जोसफ स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के प्लाटून्स ने सही तालमेल के साथ मार्च करते हुए अनुशासन समन्वय और देशभक्ति की गहरी भावना का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने समारोह में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली।
प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह में चार चाँद लगा दिया। वर्तिका महिला मण्डल समिति के सदस्याओं ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया स्टेपिंग स्टोन स्कूल लिटिल किंगडम स्कूल बाल भवन डीएवी स्कूल सेंट जोसेफ केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।
अंत मे कर्मचारियों के पुरस्कार वितरण समारोह में पावर एक्सल एवार्ड इंप्लाई ऑफ द ईयर एवं मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही डीएवी स्कूल एवं सेंट जोसेफ स्कूल एवं केन्द्रीय स्कूल के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को भी शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु पुरस्कृत किया गया।अंत में डीएवी की छात्राओं को बेस्ट प्लाटून अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय विद्यालय को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री मेदीरत्ता नें सहअतिथियों के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित छात्राओं को साइकिल हेलमेट एवं अन्य उपकरण वितरित किए। साथ ही नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत धनवंतरी चिकित्सालय की ओर से विशेष रूप से सक्षम लोगों को तिपहिया साइकिल वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण मानव संसाधन प्रमुख विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण सीएमओ रिहंद डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ़ वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा एवं अन्य सदस्याएँ विद्यालयों के प्राचार्यगण विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण संजय असाटी द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया साथ ही वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता मेदीरत्ता ने स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल लिटिल किंगडम स्कूल एवं तथा वर्तिका महिला मण्डल के कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!