August 31, 2025 5:56 am

जीवन में देशभक्ति सर्वोपरी हो- महाप्रबंधक

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में बड़े हीं हर्षोल्लास से अट्ठतरहवां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के नामित अध्यक्ष एवं एनटीपीसी महाप्रबंधक एस एस प्रधान को एनसीसी कैडेट्स ने आगवानी करते हुए सलामी दी। उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सभी उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद विद्यालय के नामित अध्यक्ष महाप्रबंधक एस एस प्रधान ने प्राचार्य राजकुमार शिक्षिका झरना मुखर्जी एवं गीता चौबे के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् अपने संदेश में श्री प्रधान ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है आज उनको नमन करने का दिन है उन्होंने कहा कि आज अपनी आजादी को बचाए रखने के लिए शपथ लेने का दिन है देशभक्ति जीवन में सर्वोपरी होना चाहिए। प्राचार्य राजकुमार ने सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सेनानियों को नमन किया। प्राचार्य ने कहा कि सीमा के प्रहरियों के कारण हीं हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने उन वीर शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे। उन्होंने कहा कि वीर भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद रामप्रसाद बिस्मिल खुदी राम बोस जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है।देश की आजादी में डीएवी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है लाला लाजपत राय जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी डीएवी से जुड़े थे। हमें इस आजादी को बचाए रखना होगा मजबूत करना होगा आज हमारा समाज जातियों में बंटा दिखता है हमें भेदभाव और सामाजिक विभाजन से ऊपर उठकर देश को मजबूत करना होगा तभी देश सुरक्षित रह सकेगा। विद्यार्थियों की ओर से कक्षा ग्यारहवीं का छात्र शिवम दूबे ने देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण दिया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग स्मृति चिन्ह के रूप में विद्यालय की ओर से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देशभक्ति से ओतप्रोत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा दीक्षा दूबे ने किया कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार हर्षोल्लास के साथ शामिल था।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!