August 31, 2025 5:55 am

दिल में हिंदोस्तान रखती हूं गीता बाइबिल कुरान रखती हूं

सोनभद्र। जिला प्रशासन द्वारा विवेकानंद प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में शाम को आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर जिला सूचना अधिकारी तथा नगरपालिका सोनभद्र नगर अधिशासी अधिकारी के द्वारा दीपदान कर विधिवत शुभारंभ वाणी वंदना ईश्वर विरागी,,,मन पावन मां निर्मल कर दे से आगाज हुआ।सभीं कवियों को अंगवस्त्र लेखनी पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।ओज की कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने दिल में हिंदोस्तान रखती हूं गीता बाइबिल कुरान रखती हूं सुनाकर देशभक्ति का जज्बा जगाया। प्रथम सत्र का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भोला नाथ मिश्र द्वारा जनपद सोनभद्र का स्वतंत्रता संग्राम के योगदान व कौमी एकता के संदर्भ में वृहद वक्तव्य देकर समूचे परिदृश्य को रेखांकित किया गया। संयोजक जगदीश पंथी ने दूसरे सत्र का संचालन करते हुए,,,शहीद के अर्थ बतावै के दिन हौ पन्द्रह अगस्त सुनाया। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के निदेशक प्रदुम्न त्रिपाठीएड ने ,, तिरंगा तुझे हम कभीं झुकने नहीं देंगे,,मिट जायेंगे खुद तुझे मिटने नहीं देंगे सुनाया वाहवाही बटोरी। प्रभात सिंह चंदेल ने जिगर में हिंद हांथ में तिरंगा है तो वहीं दिलीप सिंह दीपक ने तुम सब कुछ बेच दो लेकिन हिंदुस्तान मत बेचो सुनाकर सत्ता को नसीहत दी।शायर अब्दुल हई ने,रो के बुलबुल ने कहा कैद से रिहा न करो गुलसितां पर अभी सैयाद के पहरे होंगे गंभीर रचना देकर गतिज ऊर्जा प्रदान किया। धर्मेश चौहान एड ने देश पे मेरा सबकुछ तन मन धन समर्पित है सुनाकर राष्ट्र अनुराग जगाया तो वहीं जयराम सोनी सुधाकर स्वदेशप्रेम दयानंद दयालू दिवाकर द्विवेदी मेघ अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डा, रचना तिवारी राकेश शरण मिस्र एडवोकेट पारसनाथ मिश्र प्रेमी बौद्ध अनुपमा वाणी कवयित्री अमरनाथ अजेय दीपक केसरवानी सुधाकर स्वदेशप्रेम ने विविधता युक्त गीत गजल मुक्तक छंद सवैया श्रृंगार नवगीत लोकभाषा ओज वीर रस की कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर ने गरीबी भुखमरी अब न रहने पायेंगी यहां,, भाषणों का दाना रोज बांटा जा रहा,, सुनाकर तथा देश की दशा दिशा को रेखांकित करते हुए देश को सत्ता के केन्द्र में रखकर काम करने की नसीहत दी और आयोजन को विराम दिया। आभार जिला सूचना अधिकारी धन्यवाद ज्ञापित नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर सैकड़ों श्रोतागण देर शाम तक जमे रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!