October 15, 2025 2:08 pm

शीतकालीन शिविर में विभिन्न कलाओं का लिया प्रशिक्षण

राकेश गुप्ता (दुद्धी)

सोनभद्र- दुद्धी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्री, में छः दिवसीय शीतकालीन शिविर का समापन कर दिया गया।

इस शिविर में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों , शिक्षकगण ,अभिभावक एवं ग्ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।
छः दिवसीय शीतकालीन शिविर में प्राथमिक विद्यालय कर्री एवं अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। यह शिविर 4 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक प्राथमिक विद्यालय कर्री में आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल निकाल कर स्वच्छता एवं नशामुक्ति का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार ने अपने उदबोधन में बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र मौर्या सर के प्रोत्साहन स्वरूप इस छः दिवसीय शिविर में बच्चों को आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, योगाभ्यास, कला एवं शिल्प, संगीत के साथ साथ जीवन कौशल में वृद्धि का प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य अतिथि दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस शीतकालीन शिविर की खुले मन से प्रशंसा की और बताया कि यह मुख्य विकास अधिकारी की शानदार पहल है।

ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कर्री एक निपुण विद्यालय है और शीतकालीन शिविर एक सराहनीय प्रयास है। प्रधानाध्यापक ने शिविर के सफल संचालन में स्टॉफ नित्यानंद ,रामकली एवं रसोईयां की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव एवं SMC अध्यक्ष बेचू सिंह द्वारा शिविर के सफल संचालन में हर संभव सहयोग प्रदान किया गया है।

डॉ रमेश कुमार द्वारा उपस्थित दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष शकमलेश मोहन, ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव , SMC अध्यक्ष बेचू सिंह, छात्र – छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणजनों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक रामचन्द्र, रामप्रसाद, राम लखन,सुखलाल, सुकवरिया देवी, हिरमतिया देवी,छठन पाल, नरेंद्र पाल, अक्षय लाल, हीरा सिंह, विकाश दुबे,ज्ञान चंद ,रमेश कुमार,लालमन एवं करताज की उपस्थित रहें|

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!