सुमन गुप्ता (विंढमगंज)
सोनभद्र (विंढमगंज) स्थानीय बॉर्डर पर स्थित विढमगंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के समय से बंद पड़ी सवारी ट्रेनों का ठहरा नहीं होने के कारण बीते 13 दिसंबर को रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरना के बाद रेलवे प्रशासन समेत जन प्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया था कि अगर 9 जनवरी तक सवारी ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो आगामी 10 जनवरी को रेल रोको आंदोलन क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण आंदोलन में भाग लेकर ट्रेन की ठहराव करेंगे।
जिसे लेकर आज रेलवे स्टेशन पर रेलवे व स्थानीय प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया।
जिसे देख रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने विंढमगंज बाजार में जोरदार नारा के साथ भ्रमण करते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर एकत्रित होकर जन आक्रोश व्यक्त किया। लगभग 2:00 बजे पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि वेद, कुलदीप व रेलवे के अधिकारी सुरेश राय के आश्वासन कि आगामी 31 जनवरी तक पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव हो जाएगा के आश्वासन पर एकत्रित हुए हजारों लोगों ने संघर्ष का रास्ता बंद किया ।
रेल रोको संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह से ही विंढमगंज बाजार में बुधवार बंदी होने के बावजूद ग्रामीणों का जत्था धीरे-धीरे एकत्रित होने लगा, लोग रेलवे स्टेशन जाने को आतुर थे, परंतु प्रशासनिक अमला के द्वारा स्टेशन जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह घेराबंदी किए जाने के कारण एकत्रित हुए ग्रामीणों ने रेल रोको संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र एडवोकेट ओमप्रकाश, अजय गुप्ता, नंद गोपाल यादव के नेतृत्व में बाजार के सुभाष तिराहे से जुलूस की शक्ल में हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो इंकलाब जिंदाबाद की नारों के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर एकत्रित हुए जहां मौजूद हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमेश चंद्र एडवोकेट ने कहा कि बड़ा ही सौभाग्य की बात है कि आज हम लोगों के आंदोलन को रोकने के लिए रेलवे व स्थानीय प्रशासन का पूरा जत्था जुटा हुआ है जबकि हमारे छोटी सी मांग पूर्व में रुकने वाली सवारी गाड़ियों का ठहराव अगर कर दिया गया होता तो आज हम लोगों को इतनी भारी तादात में एकत्रित नहीं होना पड़ता हमारी बातों को अनसुनी करने का ही नतीजा है कि आज हजारों हजार की संख्या में महिला व पुरुष रेल रुको के तहत एकत्रित हुए जबकि बीते दो वर्षों से लगातार रेलवे के संबंधित अधिकारी के साथ-साथ झारखंड व उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को भी पत्र के माध्यम से मिलकर अवगत कराया गया था
परंतु इनके द्वारा हमारी मांगों का अनदेखी किया गया जिससे आजीज होकर आज हम ग्रामीण जनता एक मंच पर एकत्रित हुए हमारी जायज मांगों को जरूर पूरा किया जाना चाहिए।
लगभग 2:00 बजे पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन लिया तथा कहा कि हम आपकी समस्याओं से पूर्व में भी रूबरू है मैं आपको पूरा आश्वासन देता हूं कि संघर्ष समिति के द्वारा नामित पांच लोग के साथ में खुद दिल्ली रेलवे बोर्ड में जाकर आपके मांगों को पूरा करने का काम करूंगा।
वही सांसद प्रतिनिधि वेद ने कहा कि सांसद महोदय जी के द्वारा आपके द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर ट्रेन ठराव के लिए लगातार प्रयास किया गया है आगामी 31 जनवरी तक सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का ठहराव होना सुनिश्चित है
बाकी ट्रेनों के ठहराव के लिए संघर्ष समिति के पांच सदस्य टीम के साथ रेलवे बोर्ड में बात रख करके अवश्य पूरा कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक हरिराम चेरो सूर्य प्रकाश पासवान विजय पासवान विनोद ठाकुर उमैर अहमद, बिकलेश भारती संजय गुप्ता राजू बाबा कामेश्वर गुप्ता सुरेंद्र पासवान ग्राम प्रधान धरतीडोलवा, नंदकिशोर गुप्ता सन क्लब सोसायटी अध्यक्ष, भगवान विश्वकर्मा एनुल सिद्दीकी दिलीप पांडे राजन चौधरी सुरेंद्र अग्रहरी बबलू संजू तिवारी सहित दर्जनों लोग थे कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार एडवोकेट ने किया।

Author: Pramod Gupta
Hello